Home जौनपुर Jaunpur News सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

Jaunpur News सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

0

बदलापुर, जौनपुर: सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह एवं प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों की उत्कृष्ट तैयारियों की सराहना की।

रोवर्स-रेंजर्स शिविर में मुख्य अतिथि व विशिष्ट जनों की उपस्थिति

शिविर के दौरान रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचन्द यादव ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें शिविर का अवलोकन कराया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह, प्रो. धीरेंद्र कुमार पटेल, डॉ. ओम प्रकाश दुबे (चीफ प्राक्टर), डॉ. संतोष सिंह, डॉ. विनय दुर्गेश, डॉ. अशेष उपाध्याय, डॉ. तिलक, डॉ. अभिषेक गौरव, और राजुल सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे माहौल उल्लासमय हो गया। इस दौरान रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा एवं प्रशिक्षक सुनील व सोनम गुप्ता ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, रामजीत यादव, दिनेश रावत, शैलेश विश्वकर्मा, राकेश खरवार, सूरज मौर्या, सृष्टि सिंह, पवन यादव, रितेश गौतम, आशुतोष, सचिन, श्रेया, काजल, अनामिका, शिखा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें भेजें

Aawaz News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here