शाहगंज, जौनपुर: लापता हुई दो बहनों को पुलिस ने प्रयागराज से बरामद कर लिया है। परिजनों ने पड़ोस के दो युवकों पर बहलाकर अगवा करने का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी की रात करीब 1:30 बजे क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनें अचानक घर से लापता हो गईं। परिजनों ने आदित्य पुत्र विकास राजभर पर विनीता और नीरज पुत्र प्रकाश पर रंगीता को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था।
पुलिस जांच में क्या निकला?
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि दोनों बहनें घर से झगड़ा करके बिना बताए इलाहाबाद चली गई थीं। पुलिस ने दोनों को सकुशल बरामद कर लिया है और बयान, मेडिकल जांच सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।