जौनपुर: पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित क्रांति स्तंभ पर लोगों ने माला और पुष्प अर्पित कर नम आंखों से अमर शहीदों को नमन किया।
श्रद्धांजलि समारोह में गणमान्य लोग हुए शामिल
इस अवसर पर लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की मंजीत कौर एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, रमेश शुक्ला, संजय मिश्रा एडवोकेट, विकास पांडेय, शशांक शेखर एडवोकेट, हरिकेश यादव एडवोकेट, नन्हे यादव एडवोकेट, बुद्धि प्रकाश तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
देशभक्ति का जज्बा, शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद किया और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनकी वीरता को नमन किया।
#PulwamaAttack #ShaheedTribute #JaunpurNews