Home जौनपुर Jaunpur News टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे, 25 टैबलेट...

Jaunpur News टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे, 25 टैबलेट व 419 स्मार्टफोन वितरित

2
0

 

“शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी” – पूर्व विधायक दिनेश चौधरी


आवाज़ न्यूज़ |

जलालपुर, जौनपुर: कुटीर पीजी कॉलेज, चक्के में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अर्ह (योग्य) छात्र-छात्राओं को 25 टैबलेट और 419 स्मार्टफोन वितरित किए गए। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी रहे।

मुख्य अतिथि का संबोधन:

पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि यह संस्थान महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. अभयजीत दुबे से जुड़ा हुआ है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “एक लक्ष्य तय करें और शिक्षा के साथ संस्कार को भी अपनाएं।” उन्होंने बताया कि आज के दौर में सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन हो चुके हैं, इसलिए मोबाइल और टैबलेट के इस्तेमाल का ज्ञान अनिवार्य हो गया है।

प्रबंधक और प्राचार्य का संदेश:

संस्थान के प्रबंधक डॉ. अजयेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि सरकार की यह योजना छात्रों के भविष्य को डिजिटल और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने लाभार्थी छात्रों से प्राप्त संसाधनों का सदुपयोग करने और अपने श्रम को अच्छे कार्यों में लगाने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य:

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमचंद भारती, डॉ. विनय कुमार पाठक, वाचस्पति त्रिपाठी, लालमणि भारती, कृष्ण प्रताप दुबे सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अनुज कुमार शुक्ल ने किया।

Previous articleJaunpur News डीएम ने किया ब्लॉक का औचक निरीक्षण, कर्मचारी रहे हलकान
Next article26/11 के साजिशकर्ता का प्रत्यर्पण, एफ-35 जेट, व्यापार समझौता: मोदी-ट्रम्प बैठक से मुख्य बातें