जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी एवं कुंभ स्नान पर्व के मद्देनजर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों, उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसा बोर्ड, सहायता प्राप्त विद्यालयों, इंटरमीडिएट, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
यह निर्णय स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।