Home जौनपुर Jaunpur News जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने तहसील मड़ियाहॅू का किया औचक निरीक्षण

Jaunpur News जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने तहसील मड़ियाहॅू का किया औचक निरीक्षण

7
0

 

Jaunpur news संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने आज तहसील मड़ियाहॅू का औचक निरीक्षण के दौरान न्यायालय उपजिलाधिकारी और न्यायालय तहसीलदार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुराने मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गयी और उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी कमियां आज पाई गयी हैं उनपर कृत कार्यवाही न किए जाने पर तथा पुराने मुकदमो को निस्तारित नही करने पर प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।

उप जिलाधिकारी न्यायिक को भी निर्देशित किया गया कि बार के सहयोग से अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाए जिससे आमजन को कचहरी न आना पड़े और उन्हे त्वरित गति से न्याय दिलाया जा सके।

इस दौरान निर्देशित किया गया कि पत्रावलियों का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाये और कार्यालय में साफ-सफाई नियमित हो। कार्यालय में आने वाले फरियादियों की गम्भीरतापूर्वक तथा संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए उनके प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।

बार के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याए सुनी गई और सम्बन्धित को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान पत्रावलियों का भी अवलोकन किया गया।

Previous articleJaunpur News भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को संविधान में निहित आदर्श व कर्तव्यों का पालन करना होगा- धनपाल जायसवाल वरिष्ठ समाजसेवी
Next articleJaunpur News सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर में आन , बान , शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज