भंडारे का हजारों भक्तों ने प्रसाद देर रात्रि तक पहुंचकर ग्रहण किया।
बदलापुर/ जौनपुर
नगर पंचायत बदलापुर के सरकारी अस्पताल के सामने ग्रामीणों के आस्था के प्रतीक सूली वीर मंदिर पर मंगलवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरकारी अस्पताल परिवार सहित क्षेत्रीय जनों के आपसी सहयोग से राम चरित मानस पाठ व विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के तेज तर्रार स्वास्थ्य अधीक्षक डाक्टर संजय दुबे अपनी पत्नी स्वास्थ्य अधीक्षिका डाक्टर ऋचा दुबे संग उपस्थित होकर राम चरित मानस पाठ के हवन कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर एच ईओ राकेश कुमार मौर्य सुरेश शुक्ल, नितिन शुक्ल, धर्मदेव तिवारी,, नितेश तिवारी, विकास पाण्डेय, अशोक तिवारी, ,पंडित माधव राम नेशनल फाउंडेशन अध्यक्ष अंकुर शुक्ला सहित अन्य क्षेत्रीय जन लोग मौजूद रहे।