Home जौनपुर Jaunpur News बनवासी बस्ती मे पहुची विधायक, बच्चो को नहलाया, बांटा गिफ्ट...

Jaunpur News बनवासी बस्ती मे पहुची विधायक, बच्चो को नहलाया, बांटा गिफ्ट साथ खाया खाना

0

  आवाज न्यूज 

मीरगंज। मछलीशहर की विधायक डा रागिनी सोनकर भटहर गाँव की बनवासी बस्ती मे पहुच कर छोटे छोटे बच्चो को अपने हाथो से नहला कर नये कपडे सहित तमाम गिफ्ट दिया। 

महिला सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के तहत मछलीशहर की विधायक डा रागिनी सोनकर भटहर गाँव मे बनवासी बस्ती मे पहुची और वहा कई बस्तियों से पहुचे लगभग 100 बच्चो को अपनी मां और सहयोगियों के साथ मिलकर नहला ब्रस कराया नया कपडा खुद अपने हाथो से पहनाया तथा उन्हे नई चप्पले दी तथा छोटे बच्चो की पाठशाला भी लगाई उन्हे अग्रेजी पढाया इस दौरान वह बच्चो को स्कूल बैग, पेन्सिल व किताबे  वितरित किया। बनवासी बस्ती की महिलाओं व बच्चो के साथ भोजन भी किया । मछलीशहर की विधायक डा रागिनी सोनकर ने कहा की बनवासी समाज पिछडा है इन्हे शिक्षित करने के लिए पहल होनी चाहिए। सभी को चाहिए की वह अपने अगल बगल की बस्तियों में पहुच कर बनवासी बस्ती के बच्चो को शिक्षित करने मे अपना योगदान दे। उन्होंने बनवासी समाज की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की नशा और शराब की लत अपने पतिओ को आप सब छुडाना है तब आपके बच्चे शिक्षित होगे नही तो बच्चे भी नशेडी हो जायेगे। इसलिए आप लोग नशा का विरोध करे। 

इस मौके नन्हे यादव भरत यदुवंशी विवेक यादव अशोक यादव सोनू फरीदी विजय जायसवाल हरिराम यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान हल्का लेखपाल दिलीप शुक्ला, सेक्रेटरी अनिल सिह तथा ग्राम प्रधान शर्मिला सरोज मौजूद रही।

Aawaz News