Home जौनपुर Jaunpur News तालाब सौंदर्यीकरण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न।

Jaunpur News तालाब सौंदर्यीकरण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न।

0

 

बदलापुर/ जौनपुर

भूलेश्वर पुष्कर

 बदलापुर नगर पंचायत में वार्ड नं 3 बरौली में श्री रामू खरवार के मकान के सामने तालाब के सुंदरीकरण के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया। यह तालाब 30 लाख के लागत से बनेगा। जिसमें प्रथम किस्त 15 लाख रुपया शाशन से मिल गया है।इस अवसर पर सभासद श्री लक्ष्मण सिंह, श्री राजेश साहू, श्री संदीप शुक्ल, श्री हरीनाथ मोर्य, इंद्रजीत, साहब लाल चौधरी, हरगोविंद सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Aawaz News