Home जौनपुर Jaunpur News पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के...

Jaunpur News पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली

0

Aawaz News

सिंगरामऊ

 मंगलवार शाम को पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। बछुआर गांव के पास हाईवे पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मारी। घायल बदमाशों की पहचान बालक दास यादव (पुत्र रामजग यादव, निवासी कोहड़ा शाहगंज) और पंकज यादव (26 वर्ष, पुत्र रुदल यादव, निवासी बढौना सरपतहा) के रूप में हुई है।

थाना अध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर ट्रक में पशुओं को लेकर वाराणसी की ओर जा रहे हैं। जब बदमाश बछुआर गांव की पुलिया के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पशुओं से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Aawaz News