जौनपुर जिले की वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य का हृदयाघात से निधन हो गया ।
यह दुखद खबर लगते ही प्रदेश के पत्रकारिता जगत समेत जिले में शोक की लहर दौड़ गई ।
कपिल देव मौर्य जी पूरे जीवन पर्यंत निर्भीक पत्रकारिता के द्वारा समाज की आवाज बने रहे ।
न्यूज पोर्टल सच खबरें , न्यूज ट्रैक और विभिन्न अखबारों के द्वारा अतुल्यनीय सेवा करते हुए समाज को जागरूक करते रहें ।
बतौर प्रेस क्लब जौनपुर के अध्यक्ष के तौर पत्रकार साथियों के हर सुख दुख में पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे । उनके निधन से जौनपुर पत्रकारिता के एक युग का अवसान हो गया ।
आवाज़ न्यूज परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है ।