Home जौनपुर Jaunpur News 17 दिसम्बर को होगा मतदान: एडीएम

Jaunpur News 17 दिसम्बर को होगा मतदान: एडीएम

0

 

 

आदित्य टाइम्स संवाद 

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना द्वारा जनपद के नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के कक्ष संख्या-4 पकड़ी गोदाम (आरक्षण-अनारक्षित) पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें 17 दिसम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सम्पन्न होना है। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा राजनैतिक दलों/उम्मीदवारों तथा शासकीय/अर्द्धशासकीय कर्मियों हेतु आदर्श आचार संहिता उपलब्ध करायी गयी है जिसके बिन्दु संख्या-3 सभाएं एवं जुलूस के उप बिन्दु (च) में उल्लेख किया गया है कि मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घण्टे पूर्व सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बन्द कर दिया जायेगा। इसमें टी0वी0/केबिल चैनल/रेडियो/प्रिन्ट मीडिया आदि द्वारा चुनाव प्रचार/विज्ञापन भी सम्मिलित होगा। जनपद में 17 दिसम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सम्पन्न होना है जिसके दृष्टिगत मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व यानी 15 दिसम्बर को सायं 5 बजे सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बन्द हो जायेगा।

Previous articleJaunpur News अबकी बार 20000 पार के नारे के साथ शुरू हुआ कृष्णान्जलि परिवार का मधुमेह जागरूकता अभियान
Next articleJaunpur News बच्चो में संकल्प को पूर्ण करने की असीम उर्जा होती है उसे आगे बढ़ाने की है जरूरत- डीएम जौनपुर