Home आवाज़ न्यूज़ दो बाइकों की टक्कर, भीषण हादसे में दो बच्चों सहित पांच की...

दो बाइकों की टक्कर, भीषण हादसे में दो बच्चों सहित पांच की मौत

0

दो बाइकों की टक्कर के बाद हुए एक दर्दनाक हादसे में एक पिता और उसकी दो बेटियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे हुआ।पुलिस के मुताबिक, रात 11:45 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक पर सवार होकर मुंडन समारोह से घर लौट रहे थे, जबकि विक्रांत बाइक पर पत्नी और तीन बच्चों के साथ किसी समारोह से मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर मोहद्दीपुर में नहर रोड की ओर जाने का प्रयास किया, तभी उसकी बाइक कूड़ाघाट की ओर से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टकरा गई। कैंट पुलिस तीनों को जिला अस्पताल ले गई। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत, उनकी दो साल की बेटी लाडो और एक साल की बेटी परी के रूप में हुई है। इनके अलावा रुस्तमपुर के मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज की भी मौत हो गई। घायलों में विक्रांत की पत्नी निकिता और पांच साल का बेटा शामिल है। तीसरे घायल बाइक सवार की पहचान चिन्मयानंद के रूप में हुई है। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क कर रही है।

शुक्रवार को हुई एक अन्य घटना में दोपहर करीब एक बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस और टैंकर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां डिवाइडर से टकराकर पलट गईं।

एसपी अमित कुमार ने बताया, “लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और पानी के टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए हैं। सभी घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है…”

The post दो बाइकों की टक्कर, भीषण हादसे में दो बच्चों सहित पांच की मौत appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News