लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो लगेज की स्कैनिंग के दौरान एक डिब्बे में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले में कोरियर एजेंट से पूछताछ की जा रही है।
चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ पर कार्गो स्कैनिंग के समय एक पार्सल को देखकर कर्मचारी हैरान रह गए. स्कैनिंग में पार्सल में भ्रूण मिला. जो लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था. पार्सल में भ्रूण को देख कार्गो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल कोरियर कराने आए एजेन्ट को हिरासत में ले लिया गया. कोरियर कराने आए युवक को सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में युवक भ्रूण के बारे में कुछ भी नहीं बता सका.
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के चौकी प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी दी है कि फिलहाल किसी व्यक्ति की ओर से नवजात के शव को परीक्षण के लिए लखनऊ से मुंबई भेजने जैसी बातें कहीं जा रही हैं. कोरियर एजेंट इसे लेकर हवाई से जानें वाले कागजात नहीं दिखा पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो विमान के लिए बुक होने वाले सामानों की जांच मंगलवार को की जा रही थी कि तभी सामान की जांच में प्लास्टिक के डिब्बे के भीतर एक महीने के बच्चे का शव पाया गया. जिसकी सूचना सीआईएसएफ और पुलिस को तुरंत दी गई.
The post लखनऊ: एयरपोर्ट पर लगेज में स्कैनिंग के दौरान नवजात का शव मिला, हिरासत में कंपनी एजेंट.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.