संभल में हिंसा फैलाने वाले 250 आरोपितों के पोस्टर पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं। संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
संभल में सर्वे के दौरान हिंसा फैलाने वाले 250 आरोपितों के पोस्टर पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ साथ शहर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा किया जाएगा, और इसके साथ ही साथ इनकी पहचान कर पता बताने वालों का नाम गोपनीय रखते हुए उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। हिंसा और बवाल के बाद फरार हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित कर दी गयी है जो एक्शन में आ चुकी है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा है की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उनपर बलवा समेत अन्य धाराएं लगाने के साथ ही एनएसए कार्रवाई भी की जाएगी। जो भी लोग पत्थर बरसाने, आगजनी करने करने और फायरिंग करने वाले थे उनमें से अधिकांश उपद्रवी ड्रोन कैमरों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। जिन सभी लोगो फुटेज निकाली जा चुकी हैं और उनके पोस्टर भी तेयार हो गए है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया की 250 लोगों के पोस्टर निकलवाए गए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराया जाएगा। जो भी इनके बारे में सूचना देगा उसे पुलिस प्रशासन की ओर से इनाम भी दिया जाएगा। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने यह भी बताया कि कुछ महिलाएं भी पत्थरबाजी में शामिल थीं , जो पत्थरबाजी करते समय कैमरों में कैद हो गईं थीं।
प्रशासन का मानना है कि पोस्टर जारी होने के बाद उपद्रवियों को पकड़ने में आसानी होगी। चिह्नित किए गए उपद्रवियों की तलाश में पुलिस ने शहर से गांवों तक ताबड़तोड़ दबिश दी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उपद्रवियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिला प्रशासन ने संभल में इंटरनेट सेवाओं पर शुक्रवार शाम तक के लिए प्रतिबंध और बढ़ा दिया। शुक्रवार को ही संभल जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले की चंदाैसी स्थित अदालत में सुनवाई होनी है।
The post संभल हिंसा: 250 पत्थरबाजों के पोस्टर पुलिस ने जारी किए, पहचान बताने वालों को मिलेगा इनाम.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.