सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका, दमकल विभाग की गाड़ियां, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर

दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ , राहत की बात ये रही की किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आयी , मगर धमाका इतना ज़ोरदार था की आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे और पास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। धमाका रोहिणी के सेक्टर-14 में सी.आर.पी.एफ स्कूलके पास हुआ।

इस धमाके से सीआरपीएफ स्कूल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई है और आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए , इस धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। एक PCR कॉल के जरिए पता चला कि CRPF स्कूल के पास एक तेज धमाका हुआ है दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आगे की जांच जारी है।

कहा जा रहा है कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट भी हो सकता है, क्योंकि सीआरपीएफ स्कूल के पास में कई दुकानें हैं, ऐसे में इस आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। अगर ऐसा है तो आगे के लिए इससे सतर्क रहना होगा क्योंकि ये घटना और भी बड़ी हो सकती थी , यह अलग बात है कि अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है, लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से बचा जा रहा है।

The post Delhi -सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका , चकनाचूर हो गए कई घरों के शीशे .. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleउमर अब्दुल्ला ने की कश्मीर मैराथन की शुरुआत, बिना प्रशिक्षण के 2 घंटे में इतना दौड़े
Next articleबारामूला -सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , पुंछ से दो आतंकी गिरफ्तार …