समाजवादी पार्टी का वर्चस्व तोड़ना यूपी की इस सीट पर फिलहाल भाजपा के लिए आसान नहीं होगा …

समाजवादी पार्टी का वर्चस्व तोड़ना यूपी की इस सीट पर फिलहाल भाजपा के लिए आसान नहीं होगा। पिछले 12 सालों की बात करे तो यहाँ पर पांच चुनाव हो चुके हैं। इन पांचों चुनावों में इस सीट पर हर बार सपा को ही जीत मिली है। जी हाँ हम बात कर रहे है मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट की , साल 2012 से मई 2024 तक जितने भी चुनाव हुए है वहा हर बार समाजवादी पार्टी ने ही बाज़ी मारी है , साल 2019 में सपा की जीत का अंतर सबसे अधिक रहा है।

आकड़े बताते है की बीजेपी के लिए कुंदरकी सीट पर कायम सपा के वर्चस्व को तोड़ना फिलहाल बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है , इस सीट के तिलिस्म को तोड़ने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गयी है , मुरादाबाद की कुंदरकी सीट सपा की मजबूत और अभेद सीट मानी जाती है ,
पिछले 12 साल की बात करें तो यहाँ पांच चुनाव हो चुके हैं। जिसमे तीन बार विधानसभा चुनाव हुए है और दो बार लोकसभा चुनाव हुए है। इन पांचों चुनावों में कुंदरकी विधानसभा सीट पर हर बार सपा को ही जीत मिली है।

वहीं इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में इसी कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सपा को भाजपा उम्मीदवार से 57044 अधिक वोट मिले थे। इसी के मद्देनजर सपा के वर्चस्व को तोड़ने के लिए बीजेपी ने जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों की फौज खड़ी कर दी है । वहीं दूसरी और सपा के जयवीर सिंह यादव ने कहा है की समाजवादी पार्टी कुंदरकी सीट पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए जोरोशोरों से तैयारी चल रही है। कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा की आगे की रणनीति पर भी नजर रखी जा रही है। भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी अपने उम्मीदवार का एलान करेगी।

The post UP उपचुनाव -यहाँ फिर दौड़ेगी साइकिल या खिलेगा कमल , इतने सालो से सपा का है दबदबा ….. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleबहराइच हिंसा -रामगोपाल के नहीं उखाड़े गए थे नाख़ून , और न ही तलवार मारी गयी थी ,पुलिस ने बताया ये ….
Next articleआज का राशिफल 17-10- 2024 : जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन ,क्या बरतनी होगी सावधानी