Aawaz News 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क (सत्र 2022-23) की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर 2024 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ‘रिसर्च मेथडोलॉजी, पब्लिकेशन एथिक्स एवं कंप्यूटर एप्लीकेशंस’ विषय पर संपन्न हुई।

उप कुलसचिव परीक्षा, डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 524 शोधार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 522 उपस्थित रहे, जबकि 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 75 अंकों की थी और इसकी अवधि दो घंटे थी। परीक्षा का प्रारूप वर्णनात्मक था, जिसमें तीन खंड – बहु-विकल्पीय प्रश्न, संक्षिप्त उत्तर प्रश्न और दीर्घ उत्तर प्रश्न शामिल थे।शोधार्थियों की शोध परियोजनाओं का मूल्यांकन उनके शोध निर्देशक द्वारा 100 अंकों में किया जाएगा। परियोजनाओं के अंक 18 से 30 अक्टूबर के बीच नोडल समन्वयकों को जमा करना अनिवार्य होगा। यदि किसी शोध परियोजना में 55 प्रतिशत से कम या 85 प्रतिशत से अधिक अंक दिए जाते हैं, तो उनका पुनर्मूल्यांकन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा।सभी शोधार्थियों के अंक ऑनलाइन फीडिंग के माध्यम से पांच नवंबर तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे।परीक्षा के दौरान कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रो. मनोज मिश्र,प्रो.सौरभ पाल,प्रो. राकेश कुमार यादव, प्रो. विशाल सिंह, प्रो. अमित श्रीवास्तव, डॉ अशोक यादव, डॉक्टर विशाल यादव, राजेंद्र सिंह, डॉ. मुनीन्द्र कुमार सिंह और डॉ. ज्ञानेंद्र पाल समेत अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर जिले में भीषण चोरी , पूर्व दरोगा बने चोरों के शिकार
Next articleJaunpur News राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन