लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद भूपत पट्टी निवासी अवकाश पत्र प्राप्त उप निरीक्षक के घर से चोरों ने लगभग 20 लाख के जेवरात व 50000 रुपए नकद चुरा ले गए।




प्राप्त समाचार के अनुसार अजय कुमार सिंह जो पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में कई वर्षों से उप निरीक्षक के पद पर कार्य करते हुए जून 2024 में रिटायर हुए थे। वे सपरिवार 8 अक्टूबर 2024 को रेलवे में कार्यरत अपने पुत्र के पास लखनऊ गए थे। वहां से 15 अक्टूबर 2024 को रात 9:45 बजे जब वे मुस्तफाबाद स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो मकान के मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ था। उसकी कुंडिया टूटी हुई थीं। अंदर जाने पर पता चला कि तीन कमरों में रखे गोदरेज की अलमारी को तोड़कर चोरों ने 20 से 25 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए जिसमें दो सोने का हार, दो सोने की चेन, 5 सोने का झुमका, 10 सोने की अंँगूठियां, पांच चांदी के पायल व अन्य चांदी के बर्तन व जेवरात शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चोरों ने ₹50000 नगद भी पार कर दिया।
अजय कुमार सिंह की सूचना पर 112 नंबर पुलिस व फॉरेंसिक जांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया। घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लाइन बाजार थाने में तहरीर दे दी गई है।
एक दारोगा के घर में हुई भीषण चोरी की इस वारदात से मोहल्ले ही नहीं आस पड़ोस के कई गाँवों में भय व असुरक्षा व्याप्त हो गई है। लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि जब पुलिस वालों का ही घर सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो पाएगी
Previous articleJaunpur News खुटहन में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
Next articleJaunpur News वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क परीक्षा में 522 शामिल