Home जौनपुर Jaunpur News खुटहन थाना क्षेत्र के पिल किच्छा घाट पर डूबने...

Jaunpur News खुटहन थाना क्षेत्र के पिल किच्छा घाट पर डूबने से युवक का निधन

0

 खुटहन थाना क्षेत्र के पिल किच्छा घाट पर डूबने से युवक का निधन हो गया है ।

कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर नदी में स्नान करने गए श्रद्धालु ऋतिक पुत्र रामचंद्र सिंह बबलू ग्राम सम्मनपुर नदी के बीच गहरे पानी में डूब गए । यह वाकया तब घटा जब वह साथियों के साथ नदी में स्नान कर रहे थे इसी बीच गहरी पानी में चले गए। लोगों के शोर मचाने पर स्थानीय नाविकों ने तलाश करना शुरू कर दिया । आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रितिक का शव पुल के पाए के पास उतराया हुआ मिला । 

आनन फानन में लोग उसे बदलापुर कस ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

परिजन शव  को घर ले गए ।मृतक की मां जवान बेटे के निधन से  रो रोकर  बेहोश हो जा रही थी ।

रितिक सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसके निधन से पूरे गांव में शोक संवेदना दौड़ पड़ी 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद अत्यं परीक्षण के लिए भेज दिया । 

Previous articleदेव दीपावली: देश में 15 दिन बाद आज फिर से दिवाली, काशी में होगा भव्य नजारा, सीएम योगी होंगे शामिल
Next articleJaunpur News खुटहन के पिलकिच्छा घाट पर डूबने से युवक की मौत