आवाज़ न्यूज 

जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर का 46 वें नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन समारोह नगर के कोतवाली चैराहा पर शनिवार देर रात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि द्वय जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र  पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल अध्यक्ष मंगल देव महासचिव मनीष गुप्ता व संरक्षक मंडल के सदस्य द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर व मां दुर्गा के समक्ष दीपक

प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। महासमिति के संरक्षक इंद्रभान सिंह इंदु ने महासमिति के स्थापना दिवस से लेकर आज 46 वर्ष तक के कार्यकाल के बारे में   चर्चा किया साथ ही साथ जिला प्रशासन से दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न करने के लिए सहयोग देने की अपील किया । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने   कहा कि जो भी पुलिस शासन से सहयोग होगा महा समिति ने जो भी अपेक्षाएं की है उसे पूरी तरह से पूरा किया जाएगा ।  रविंद्र सिंह ज्योति और अवनींद्र तिवारी व मयंक द्वारा माता के जागरण और भक्तिमय गानों का प्रस्तुतीकरण किया गया।  संचालन महेंद्र देव विक्रम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मां समिति के अध्यक्ष मनीष देव मंगल ने   कहां  कि जला प्रशासन का सहयोग   मिल रहा है । शहर में जगह-जगह गड्ढे भी पड़े हैं उसको  भी  जल्द सही करने की व्यवस्था की जाए।   मां दुर्गा की प्रतिमाओं की विसर्जन के लिए   पक्का कुंड बनवाकर मिल जाए तो हमेशा के लिए

हमारी कुंड की समस्या समाप्त हो जाएगी । महासमिति हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है और आगे भी चलती रहेगी। इस अवसर पर  रविंद्र सिंह ज्योति और अवनींद्र तिवारी व मयंक द्वारा माता के जागरण और भक्तिमय गानों का प्रस्तुतीकरण किया गया।  संरक्षक मंडल के चंद्र प्रताप सोनी विंध्याचल सिंह श्रीकांत महेश्वरी राधे कृष्ण ओझा पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू मोतीलाल यादव विजय सिंह बागी अनिल अस्थान लालजी यादव अरविंद कुमार बैंकर आदि मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
Next articleJaunpur News तरुणमित्र समाचार पत्र का मनाया गया स्थापना दिवस