Aawaz News 

                          जौनपुर सराय ख्वाजा थाना परिसर में जिला अपराध निरोधक कमेटी दुर्गा पूजा और दशहरा मूर्ति विसर्जन को लेकर थाना अध्यक्ष को व्यवस्था के बारे में अवगत कराया । थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए अपराध निरोधक कमेटी के साथ मिलकर हम अपराध को कम कर सकते हैं। थानाध्यक्ष श्री राजनारायन चौरसिया ने कहा कि आप लोग गांव स्तर तक जाकर लोगों को कानून के बारे में बताये। मुर्ति विसर्जन का कार्य बहते हुए जल में नहीं करना है।थाना अध्यक्ष  कहा कि देश को स्वच्छ बनाना है, उसके साथ-साथ हमारा क्षेत्र भी स्वच्छ रहे मूर्ति विसर्जन किसी गंदे नाले या नदियों में ना करें। इसके लिए जहां पर विसर्जन की व्यवस्था की गई है वहीं पर विसर्जन करें अगर कोई भी समस्या होती है तो हमको अवगत कराये। जिससे हमारे पुलिस जवान साथी हमेशा के लिए आप लोग के साथ खड़े हैं  । थानाध्यक्ष को अपराध निरोधक थाना कमेटी सराय ख्वाजा की तरफ से स्मृति चिन्ह् भेट किया गया।

 जिला अपराध निरोधक थाना कमेटी सराय ख्वाजा के अध्यक्ष श्री राज बली यादव ने कहा कि हमारे कमेटी का मुख्य उद्देश्य अपराध मुक्त बनाने का है। हम सभी लोग मिलकर थानाध्यक्ष का सहयोग करेंगे और गरीब, शाषित और कमजोर लोगों को न्याय दिलवाने में सहयोग करेंगे। अपराध निरोधक थाना  कमेटी के मंत्री योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने कहा कि अपराध मुक्त भारत बनाने में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। योग के माध्यम से तनाव मुक्त होकर अनुशासन पुर्वक रहकर अपराध मुक्त जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

 इस अवसर पर राज बली यादव, डॉ ध्रुवराज, डॉ अजय कुमार चौहान, आर. पी.  स्थाना, रामलला, जीया लाल, प्रदीप कुमार, निजामुद्दीन,मुमताज, शिवकुमार,जितेंद्र कुमार मिश्र, श्यामपति यादव, जंगबहादुर यादव,कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित  रहे।

Previous articleJaunpur nama जमीयत उलेमा ए हिंद की शहर कमेटी का हुआ गठन
Next articleचेन्नई एयर शो के बाद 5 की मौत, विपक्ष ने DMK सरकार पर बोला हमला