सीएम योगी द्वारा महाकुंभ का लोगो वेबसाइट और एप को लॉन्च किया गया , इसके लोगो में कुंभ का प्रतीक कलश है जिसमें ॐ लिखा हुआ है।

कुम्भ मेले 2025 की तैयारियां इस समय जोरो पर हैं , आज के दिन यानी रविवार को सीएम योगी द्वारा महाकुंभ का लोगो वेबसाइट और एप को लॉन्च किया गया , इसके लोगो में कुंभ का प्रतीक कलश है जिसमें ॐ लिखा हुआ है। इसके साथ इसमें पीछे की और संगम का अद्भुत दृश्य है। साथ ही नगर कोतवाल कहे जाने वाले बड़े हनुमान जी का चित्र और मंदिर भी है। इसकी वेबसाइट और एप में ऐसी कई विशेषताएं हैं जो देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कुंभ मेला की यात्रा में मदद करेंगी।

सीएम योगी ने प्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूदगी में इसका अनावरण किया इसके साथ ही आला अफसरों के साथ महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा बैठक भी शुरू कर दी।

वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को वायु, रेल एवं सड़क से महाकुंभ पहुंचने के लिए जरूरी जानकारी एवं मदद मिलेगी , जिससे आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की भी दिक्कत का सामना न करना पड़े , इसमें स्थानीय और आसपास के आकर्षणों और पर्यटन स्थलों का मार्ग दर्शन का उल्लेख भी है। जिसके लिए लिए यूपी सरकार इसकी तैयारियों में जुट गयी है।

The post 2025 महाकुम्भ – लोगो, वेबसाइट और एप को सीएम योगी ने किया लांच , जाने बड़ी बातें …. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleNCB, गुजरात ATS ने भोपाल में ड्रग फैक्ट्री पर मारा छापा, इतने हज़ार करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त
Next articleरेलवे ट्रैक पर मिली कार, लोको पायलट की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला