साबरमती एक्सप्रेस के रुट पर एक साइकिल मिलने से हड़कंप मच गया , ये घटना किसी साजिश की तरफ इशारा कर रही , या सिर्फ ये एक दुर्घटना है

उत्‍तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में फिर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है , साबरमती एक्सप्रेस के रुट पर एक साइकिल मिलने से हड़कंप मच गया , ये घटना किसी साजिश की तरफ इशारा कर रही , या सिर्फ ये एक दुर्घटना है , साजिश इसलिए ज्यादा बताई जा रही है क्योंकि देश के कोने कोने में कई जगह ऐसी घटनाये देखने को मिल रही है , ऐसी ये कोई पहली घटना नहीं है। लगातार घट रही इन घटनाओ से रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।

वैसे इस समय कई जगह ऐसी घटनाये देखने को मिल रही है , रेल लाइनों को निशाना बनाए जाने के प्रयास की कड़ी में साबरमती एक्सप्रेस से साइकिल टकराने का मामला और भी गंभीर हो गया है।

मामला और ज्यादा तब गर्म हो गया जब साबरमती एक्सप्रेस के इंजन से टकराई पुरानी साइकिल के स्टैंड में रसोई गैस के रेगुलेटर से लगाया जाने वाला पाइप लगा हुआ था। कुछ घंटो तक रेल ट्रैक पुलिस कर्मियों के कब्जे में रहा , इस बीच रेलवे ट्रैक के आसपास घरों के निवासियों से पुलिस ने जानकारी इकठ्ठा करना शुरू की , इसके बाद कोई आपत्तिजनक वस्तु अथवा बयान सामने नहीं आने से राहत रही।

रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन में अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से इसमें बैठे यात्री घबरा गए। बड़ी संख्या में सवारियों ने पुलिस कर्मियों से जानकारी ली। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के द्वारा इसे किसी सिरफिरे द्वारा की गई हरकत का दावा किया जा रहा है , परंतु ट्रैक पर सतत निगरानी के बावजूद इस तरह से साइकिल पहुंचने का मामला गंभीर बन गया है।

The post संतकबीरनगर में रेलवे ट्रैक पर मिली साइकिल , सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, इससे पहले भी कई जगह हो चुकी है ऐसी कोशिशे , खड़े हो रहे ये सवाल साजिश या कुछ और ? appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleमध्य पूर्व संघर्ष: गाजा मस्जिद पर इजरायली हमला, इतने लोगों की मौत
Next articleपंजाब में अकाली कार्यकर्ता से नामांकन विवाद के बीच आप नेता को मारी गई गोली