Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 


महराजगंज, जौनपुर 

वित्त विहिन शिक्षक भूखमरी के कगार पर है प्रदेश सरकार जिनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार वित विहिन शिक्षको को मानदेय, सरकारी शिक्षक को पेंशन नहीं देना चाहती है वित्त विहिन शिक्षको के लिए सेवा नियमावली की लड़ाई जारी है उक्त बातें वाराणसी परिक्षेत्र से शिक्षक विधान परिषद सदस्य उच्च सदन नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा।

क्षेत्र के 

डॉ भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज प्रांगण वित्त विभिन्न संगठन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद प्रतिपक्ष नेता लाल बिहारी यादव ने लोगों को अपने संबोधन में कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की सरकार बनी तो वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय और सरकारी शिक्षकों को पेंशन की बहाली की जाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीलंका यादव संचालन राम यश पटेल ने किया मौके पर प्रबंधक जयसिंह यादव, केसरी प्रसाद यादव ,यादवेंद्र प्रताप यादव, राजू मौर्य, प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, अजय कुमार यादव, विजय कुमार यादव, अमृत लाल,पप्पू यादव सहित शिक्षक और क्षेत्रीय लोग रहे ।

Previous articleJaunpur News स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया उपरांत गांधी एवं शास्त्री जी के जयंती
Next articleJaunpur News खिलाड़ी नम्रता यादव को डीएम ने दिया पुरस्कार