जंघई। स्थानीय थाने का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मीरगंज को आवश्यक निर्देश दिये।
सोमवार के दिन देर शाम थाना मीरगंज का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने लंबित विवेचनाएं एवं बांछित अपराधी की गिरफ्तारी करने के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग थानाध्यक्ष को क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनका सत्यापन करने एवं महिला से संबंधित आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। कार्यलय में समस्त अभिलेखों में प्रविष्टियां पूर्ण करने की बात कहते हुये कहा कि लापरवाही बरतने पर वह कार्यवाही करेंगे। उन्होंने मालखाना में रखे मालों को रख-रखाव तथा सरकारी संपत्ति का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने थाना परिसर एवं भोजनालय व कर्मचारियों के बैरक का भी निरीक्षण किया। इसके पूर्व थाना परिसर में बने नए पुलिस बैरक का भी टीम के साथ निरीक्षण किया।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण संतोषजनक रहा।