AAWAZ NEWS संवाद छेदी लाल वर्मा 

शाहगंज / जौनपुर 

आज बीआरसी शाहगंज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल के निर्देश में  जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय की देख रेख में उपकरण मामन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  एलिमको विभाग की टीम से डॉ रामानंद डॉ जमालुद्दीन ऑडियो लाजिस्ट राकेश कुमार रहे  जिसमें 225 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया कुल 175 बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया  जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय  ने दिव्यांग बच्चों को उपकरण की उपयोगिता को बताया खण्ड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ल द्वारा शिविर में उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया मौके पर डॉ पी डी तिवारी, विशेष शिक्षक शैलेंद्र यादव, प्रभात गुप्ता, अभिषेक मौर्या,उर्मिला यादव, मानप्रभा आदि विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित हुए।

Previous articleJaunpur News सड़क किनारे खड़ी महिला की बाइक की टक्कर से मौत,कोहराम
Next articleED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव, गायक फाजिलपुरिया के खिलाफ की कार्रवाई, संपत्तियां जब्त