Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। जनपद के नवागत जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार को न्यायालय तहसीलदार सदर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धारा 34 के पत्रावलियों का अवलोकन किया जिसका मलिकान समय से न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त मलिकान योग्य पत्रावलियों को आज ही दर्ज करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने तहसील में स्थित खतौनी कक्ष बन्द पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि समय से खतौनी कक्ष तथा तहसील के समस्त कार्यालय खुलने चाहिए जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करने पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि तहसील के साथ ही खतौनी कक्ष की साफ-सफाई तथा फरियादियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। खतौनी लेने आए मनोज कुमार और सोमारी देवी से जिलाधिकारी ने वार्ता किया जिस पर उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त व्यक्तियों का खतौनी समय से उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, नाजिर कलेक्ट्रेट सहित तमाम तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, पोस्ट की गई ऐसी वीडियो
Next articleJaunpur News पूर्व मुख्यमंत्री से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ , अपनी समस्याओं से कराया रु ब रु