Aawaz News 

बदलापुर 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा तहसील बदलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्तागणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के सन्दर्भ में जानकारी ली और उपजिलाधिकारी बदलापुर को निस्तारण करने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया कि जो भी पुराने राजस्व सम्बन्धी लम्बित मामले हैं उनका समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा पुराने मुकदमों को प्रतिदिन सुने। 

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं ससमय कराना सुनिश्चित करें साथ ही तहसीलों में साफ-सफाई, कूड़े का समय उठान, फाइलों के उचित रख-रखाव, फरियादियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि के संदर्भ में भी उन्होंने वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिवक्तागण सहित अन्य उपस्थित रहे।

Previous articleतूफान यागी के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम पर असर जारी, बदला गया कोलकाता-लखनऊ उड़ान का मार्ग
Next articleJaunpur News एसपी जौनपुर ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फिर बदलाव