नैनीताल हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में कार की चपेट में आने से टुकटुक सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी होते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भूरानी निवासी रविन्द्र साहनी की पत्नी ज्योति (25 वर्ष) गर्भवती थी। बुधवार की सुबह जब उसे प्रसव पीड़ा हुई तो उसके परिजन (42 वर्षीय उर्मिला (पत्नी लोहा साहनी), 36 वर्षीय विभा (पत्नी प्रमोद साहनी), कांति देवी (पत्नी दिनेश साहनी) और ललिता (पत्नी सुबोध साहनी) उसे टुकटुक से जिला अस्पताल ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने टुकटुक को टक्कर मार दी। इससे भुरानी निवासी टुकटुक चालक मनोज, गर्भवती ज्योति, उर्मिला और विभा की मौत हो गई। कांति देवी और ललिता गंभीर रूप से घायल हैं।
यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आगरा से आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के पास हुआ। कार में एक बच्चे समेत कुल छह लोग सवार थे।
The post उत्तराखंड: रुद्रपुर में कार और ई-रिक्शा में टक्कर, गर्भवती महिला समेत इतनो की मौत appeared first on Live Today | Hindi News Channel.