Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News देश की सुरक्षा के लिए एनसीसी कैडेट्स हर वक्त तैयार...

Jaunpur News देश की सुरक्षा के लिए एनसीसी कैडेट्स हर वक्त तैयार : डॉ अब्दुल कादिर

0

 

 संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर : वीरता युवा शक्ति संगठन व पांच यूपी बटालियन के द्वारा जौनपुर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली व गुजरात समेत लगभग 540 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया। कैडेट्स में जज़्बा देखने लायक था कैडेट्स ने लिखित परीक्षा, ड्रिल और इंटरव्यू के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पांच यूपी स्वतंत्र यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मोनी अय्यर। मोहम्मद हसन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान, वीरता युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम ने पहुंचकर क्कैडेट्स को सम्मानित किया करनल मोनी अय्यर ने वीरता युवा शक्ति संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जिस प्रकार दिल्ली से यह सदस्य यहां आकर बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं मुझे आशा है कि अगले साल ज्यादा से ज्यादा कैडेट्स जौनपुर से गणतंत्र दिवस कैम्प में शामिल होंगे’ वीरता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम ने सभी कैडेट्स का धन्यवाद किया व सफल आयोजन के लिए पूरी पांच यूपी बटालियन का धन्यवाद दिया। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने वीरता संगठन का टीम धन्यवाद किया व पाँच यूपी बटालियन के कमांडिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मोनी अय्यर का विशेष आभार व्यक्त किया के इस तरह के बड़े आयोजन का कॉलेज में होना गर्व का विषय है वह मैं आशा करता हूं कि हमारे कॉलेज द्वारा आगे भी संगठन के द्वारा जुड़कर युवाओं की बेहतरीन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर पांच यूपी स्वतंत्र यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर मोनी अय्यर, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान, वीरता युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम, वीरता युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व एनसीसी कैडेट तान्या लाम्बा, वीरता संगठन के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र त्यागी, कार्यक्रम प्रबंध शुभम मिश्रा, अंकित यादव, अदिति मिश्रा,  जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की सीनियर अंडर ऑफिसर सुमन, जूनियर अंडर ऑफिसर विधि, राजधानी कॉलेज की सीनियर अंडर ऑफिसर शालिनी, नेहा सानिया, माता सुंदरी कॉलेज की जूनियर अंडर ऑफिसर अनुष्का खन्ना, श्री गुरु गोविंद सिंह बहादुर कॉलेज की पूर्व एनसीसी कैडेट नेहा, एनसीसी कैडेट सुनैना व शिवांगी आदि मौजूद रहे।

Aawaz News