एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट

AAWAZ NEWS सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर 

'image.png' failed to upload. TransportError: Error code = 7, Path = /u/1/_/BloggerUi/data/batchexecute, Message = There was an error during the transport or processing of this request., Unknown HTTP error in underlying XHR (HTTP Status: 0) (XHR Error Code: 6) (XHR Error Message: ' [0]')

आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर एवं ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI) के संयुक्त तत्वावधान में “बहु-श्रेणीय बहु-स्तरीय कक्षाओं में अधिगम एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट, जौनपुर के कम्प्यूटर कक्ष में उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ डायट प्रवक्ता डॉ0 शैलेश गुप्ता, श्री वरुण यादव एवं एच पी पी आई के टीम लीडर श्री नितिन कुमार मिश्रा के द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें जौनपुर जिले के पाँच विकास खण्डों (धर्मापुर, सिरकोनी, सिकरारा, मुफ्तीगंज एवं करंजाकला) के 50 प्राथमिक विद्यालयों के कुल 50 सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए बहु-श्रेणीय बहु-स्तरीय कक्षाओं में अधिगम एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन पर विचार-विमर्श कर समझ विकसित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया, जौनपुर के टीम लीडर श्री नितिन कुमार मिश्रा के द्वारा बहु-श्रेणीय बहु-स्तरीय कक्षाओं में अधिगम को व्यवस्थित और अधिकतम करने पर विचार-विमर्श कर समझ विकसित किया गया। इसके पश्चात् ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI) के मास्टर ट्रेनर डॉ० चन्द्रशेखर एवं श्री ब्रजबंधु साहू द्वारा अनेक समूह गतिविधियों एवं विडियों के माध्यम से सभी सहायक अध्यापकों की समझ को बढ़ाने के साथ ही साथ उन्होंने कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए बहु श्रेणीय शिक्षण बैठक की व्यवस्था, बहु श्रेणीय शिक्षण समूह बनाना, कक्षा के लिए गतिविधियों को डिज़ाइन करना, पुनर्बलन, दण्ड एवं दण्ड से होने वाली हानि, व्यवहारवाद और अन्य सम्बन्धित सिध्दांत एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन विमर्श सत्र एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। श्री समय सिंह ने TPPL(Teachers For Planet Protection Leadership) संकल्पना पर चर्चा करते हुए कहा “आज धरती पर बढ़ता तापमान, बदलती जलवायु और पारिस्थितिकी तंत्र में हो रहे निरंतर परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र एवं सभी देशों द्वारा लगातार चर्चा करने के बाद भी जमीनी हकीकत में परिवर्तन बहुत कम दिखाई दे रहा है। इसी के परिणाम स्वरुप ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया ने TPPL आन्दोलन की शुरुआत की, क्योंकि शिक्षक परिवर्तन का बड़ा माध्यम होते हैं और जमीनी स्तर पे परिवर्तनों को लागू कर पातें हैं

प्राचार्य के द्वारा प्रतिभागियों से प्रतिपुष्टि लेते हुए उनको अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को लागू करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनके कर कमलों द्वारा सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI), जौनपुर के टीम लीडर श्री नितिन कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यशाला में एवं अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्ता गण, विकास खण्ड के मेंटर एवं ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI) के श्री अनुराग सिंह, श्री सुभाषचन्द्र एवं श्री अतुल सिंह उपस्थित रहे।

Previous articleJAUNPUR NEWS कारगिल विजय दिवस के 25वें वर्ष पर डीएम जौनपुर ने शहीदो को पुष्प अर्पित किया नमन
Next articleJAUNPUR NEWS रोजगारपरक शिक्षण संस्थान छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने में सहायक :-डीएम