Home जौनपुर Jaunpur News किसान कार्ड बनने के बाद ही किसान सम्मान निधि की...

Jaunpur News किसान कार्ड बनने के बाद ही किसान सम्मान निधि की 19वां किस्त का उठा पाएंगे लाभ

0

`


Aawaz News संवाद प्रतिमेश सिंह
सरायख्वाजा जौनपुर। विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को करंजाकला ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया।इस किसानो को खेती की विधि के साथ साथ-साथ सरकार की किसानों के हित में चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
करंजाकला ब्लॉक सभागार में आयोजित सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सर्टेशन (आत्मा)’ कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता खरीफ गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करंजाकला प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव मम्मन ने शुभारंभ किया कहा की भारतीय जनता पार्टी वर्षों से किसानों के हित में तमाम योजनाओं को लागू कर खेती में अधिक से अधिक मदद करने की प्रयास में लगी है किसानों को सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में धनराशि भेजकर मदद कर रही है।
उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार किसान कार्ड बनाए जाने के लिए हर गांव में कैंप का आयोजन किया जाएगा किसान कार्ड 12 अंकों का कार्ड होगा जिस पर किसानों की सभी जानकारी फीड की जाएगी किसान कार्ड बनने के बाद ही किसान सम्मान निधि का 19वां किस्त किसानों के खाते में भेजी जाएगी और जिन किसानों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है वह जल्द ही नजदीकी सीएससी से अपनी केवाईसी अवश्य करा ले अन्यथा व किसान सम्मान निधि से वंचित हो जाएंगे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि ने 16 किसानों को रागी कोदी मोटा अनाज निशुल्क बीज वितरित किया और उन्हें अधिक से अधिक पोषण युक्त खेती करने की सलाह दी।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास कृषि अधिकारी करंजाकला मुकेश कुमार कनौजिया,खण्ड विकास अधिकारी रामदुलार, सहायक संख्या अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव आत्मा योजना प्रभारी रमेश चंद्र यादव आईएसडी विनोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Aawaz News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here