करीब 10 साल तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2024 में यूपी में बीजेपी को झटका लगा है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोल रहे हैं . अखिलेश ने ऐसा बयान दिया है जिससे उत्तर प्रदेश में नई राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मानसून ऑफर का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर का जिक्र करते हुए कहा, “मानसून ऑफर: सौ आओ, सरकार बनाओ!” अब अखिलेश के इस बयान को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अखिलेश सीएम योगी की सरकार गिराना चाहते हैं। पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही बीजेपी में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी खेमों में बंट गई है. एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए बीजेपी में कठपुतली का खेल खेला जा रहा है. सबकी डोर अलग-अलग हाथों में है. बीजेपी में पर्दे के पीछे की लड़ाई जगजाहिर हो गई है. इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकराने लगे हैं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयानों का जवाब दिया था। केशव ने कहा था- “सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, देश और प्रदेश दोनों जगह भाजपा का मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है। यूपी में सपा की गुंडागर्दी की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 को दोहराएगी।”
The post ‘सौ लाओ, सरकार बनाओ:’अखिलेश यादव का ‘मानसून ऑफर’, UP में हलचल appeared first on Live Today | Hindi News Channel.