Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News पहलवान बाबा मंदिर के दान पेटी पर चोर ने किया...

Jaunpur News पहलवान बाबा मंदिर के दान पेटी पर चोर ने किया हाथ साफ

0

 


यह चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद


चोरी सरायबिरु पुलिस बूथ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर

Aawaz News 

जौनपुर जनपद के केराकत कस्बे के सरायबिरु पुलिस बूथ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक पहलवान बाबा का मंदिर सुप्रसिद्ध है जिसमे बीती रात यानी दिनांक 4 जुलाई 2024 को जैसा कि सीसीटीवी कैमरे से प्रतीत हो रहा है एक कर चोर दान पेटी को अपने औजारों से खोलकर उसमे रखे गए रुपए भी गायब कर दिया ।वहीं सारी चोरी की घटना वहीं पर स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई ।अब सवाल यह उठता है कि जहां पर सरायबिरु पुलिस बूथ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर रात्रि को यह चोरी पुलिस  की लापरवाही को जरूर दर्शाती है क्या उस समय वहां पर कोई पीकेट ड्यूटी पर सिपाही नहीं तैनात थे। केराकत क्षेत्र में हो रही चोरियों से लोग सदमे है

Previous articleJaunpur News परिवार के साथ रहेगा समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही : सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल
Next articleJaunpur News ट्रेन के सामने कूदने से युवक की हुई दर्दनाक मौत