Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा मीटिंग हॉल में सेतु निर्माण के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ रेलवे सेक्सन (नईगंज) में बनने वाले ओवर ब्रिज की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया है कि 10 दिन के अंदर रेलवे भाग अनुमानित डिजाइन ड्रॉइंग द्वारा सेतु निगम को उपलब्ध करा दिया जाएगा, तत्पश्चात निर्माण कार्य सेतु निगम के द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा।
जगदीशपुर ओवर ब्रिज के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। जनपद में उत्तर रेलवे के जौनपुर-शाहगंज रेल सेक्शन के सम्पार संख्या-43ए एवं 42 एए पर संयुक्त रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण और जफराबाद-जंघई-
प्रयागराज (हौज) को भी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए जल्द जल्द से निर्माण प्रक्रिया शुरू किया जाए। उ0प्र0 राज्य सेतु निगम वाराणसी लि0 वाराणसी दीपक गोविल, उप परियोजना प्रबन्धक सेतू निर्माण इकाई जौनपुर जेपी गुप्ता, सहायक अभियंता के के मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।