कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी हुआ आधा अधूरा कार्य
मंदिर राम जानकी से इमामपुर बाजार होते हुए पुलिया (बॉर्डर) तक नहीं साफ हुआ नाला
आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव
खुटहन
जौनपुर से 25 किलोमीटर पर स्थित खुटहन ब्लाक अंतर्गत इमामपुर बाजार में नाला आराजी नम्बर 249 जिसका पुराना नम्बर 125 का सफाई न होने से और नाला का पुरा निर्माण न होने से युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में विकासखंड अधिकारी खुटहन से मिलकर प्रार्थना पत्र दिए और मांग किए कि इमामपुर बाजार होते हुए इमामपुर बॉर्डर (पुलिया )तक कच्ची नाला पर कई जगह अतिक्रमण हुआ है और नाला में जंगली पौधा , घुर व अन्य चीज जम जाने से पानी के निकासी गांव से नहीं हो रहा है इसलिए बरसात से पहले वर्तमान में नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना जरूरी है जिससे अत्यधिक बरसात होने पर गांव से नाला होते हुए पानी नदी में जा मिले श्री वर्मा ने कहा कि अगर नाला की सफाई नहीं होता है तो बरसात से होने वाली गांव में हानि की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकाश अधिकारी के ऊपर होगा और श्री वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले मेन रोड पर रामदासु के घर से कमलेश सोनी के घर तक नाला निर्माण हुआ लेकिन अधिकारियों के लापरवाही से आगे निर्माण नहीं हो पाया बरसात बहाव के पानी का समस्या बहुत जटिल है। इस अवसर पर सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ एडवोकेट ,विपिन वर्मा कलावती देवी ,शैलेंद्र गुप्ता,मंगल तिवारी, बृजेश अग्रहरी, रितेश अग्रहरी, राम आसरे साहित अन्य लोग उपस्थित रहे।