Home आवाज़ न्यूज़ मिर्जापुर हादसा: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को जातीं छह महिलाएं ट्रेन की...

मिर्जापुर हादसा: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को जातीं छह महिलाएं ट्रेन की चपेट में आकर मौत, शवों के उड़े चिथड़े

0

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह सवा नौ बजे दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल) की चपेट में आने से दो सगी बहनों समेत छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सभी महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के साथ गंगा स्नान करने जा रही थीं।

चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर तीन तक जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं कि तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि शवों के कई टुकड़े हो गए, किसी का भी शरीर पूरा नहीं बचा और चिथड़े ट्रेन के पहियों व ट्रैक पर बिखर गए। मौके पर पहुंचे डॉक्टर भी यह दृश्य देखकर कांप उठे।

मृतकों में राजगढ़ थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव की दो सगी बहनें शिव कुमारी (17 वर्ष) और साधना (12 वर्ष), उनकी चाची सविता (30 वर्ष) तथा पड़ोसन अंजू (20 वर्ष) शामिल हैं। इसके अलावा सोनभद्र के कर्मा थाना क्षेत्र के बसवा गांव की कलावती (57 वर्ष) भी मारी गईं। एक महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। चार महिलाएं मिर्जापुर की जबकि एक सोनभद्र की रहने वाली थीं।

ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे जो गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ट्रेन रुकते ही करीब सौ यात्री उतरे। फुट ओवरब्रिज की बजाय शॉर्टकट के चक्कर में कई यात्री सीधे ट्रैक पार करके प्लेटफॉर्म नंबर तीन की ओर जाने लगे। तभी विपरीत दिशा से आती कालका मेल ने उन्हें चपेट में ले लिया। अफरा-तफरी में कुछ यात्री अन्य प्लेटफॉर्म पर चढ़कर बच गए लेकिन छह महिलाओं की जान नहीं बच सकी।

हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल और डीएम पवन गंगवार मौके पर पहुंचे। राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

The post मिर्जापुर हादसा: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को जातीं छह महिलाएं ट्रेन की चपेट में आकर मौत, शवों के उड़े चिथड़े appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleखेसारी लाल यादव के मीरा रोड बंगले पर बुलडोजर की तलवार: मीरा भायंदर नगर निगम ने अवैध निर्माण के लिए जारी किया नोटिस, शेड और एंगल हटाने के आदेश
Next articleहर्षवर्धन राणे को मिली ‘फोर्स’ फ्रैंचाइजी की कमान: जॉन अब्राहम ने सौंपी विरासत, मार्च 2026 में शुरू होगी शूटिंग