
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार रात एक भयावह सड़क हादसे ने कई परिवारों को शोक की चादर ओढ़ा दी। कल्याणी नदी पुल के पास संकरे मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर से पति-पत्नी सहित आठ लोगों की मौत हो गई।

हादसे में छह लोगों की मौके पर ही सांसें थम गईं, जबकि दो घायलों ने इलाज के दौरान लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। शिकार हुआ परिवार फतेहपुर कस्बे के सराफा व्यापारी प्रदीप रस्तोगी का था, जो सुबह हंसी-खुशी गंगा दर्शन के लिए कानपुर के बिठूर निकला था। पड़ोसी बताते हैं कि वे कहते हुए गए थे कि गंगा मैया के दर्शन कर शाम तक लौट आएंगे, लेकिन शाम ढलते ही मौत की खबर पहुंच गई।
हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जब प्रदीप रस्तोगी (55 वर्ष) अपनी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52 वर्ष), पुत्र नितिन रस्तोगी (30 वर्ष), कृष्ण रस्तोगी (15 वर्ष) और अन्य के साथ बिठूर से लौट रहे थे। कार भाजपा नेता गिरधर गोपाल की नई अर्टिगा (बिना नंबर) थी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त ठोक दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरे इलाके में धमाके जैसी आवाज गूंज गई और कार का अगला हिस्सा पिचककर परखचे उड़ गया। प्रत्यक्षदर्शी रामसागर ने बताया कि जब हम पहुंचे तो कार पहचान में ही नहीं आ रही थी। शव फंसे पड़े थे, किसी को छूने की हिम्मत नहीं हो रही थी। हादसे में कार सवार खड़ेहरा निवासी चालक श्रीकांत (40 वर्ष) और मोहम्मदपुर खाला निवासी बालाजी (45 वर्ष) की भी मौके पर मौत हो गई। घायल इंद्र कुमार (60 वर्ष) और विष्णु को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक ने ब्रेक लगाने के बाद भी वाहन को संभाल न पाने के कारण हादसा हो गया। टक्कर के बाद ट्रक कुछ दूर तक घिसटता चला गया और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश तेज कर दी है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ हत्या और लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी विजयवर्गीय देर रात तक घटनास्थल पर डटे रहे। क्रेन से कार और ट्रक को अलग किया गया, लेकिन सड़क पर रात 10 बजे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस को जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संकरे मार्ग पर ट्रक की तेज रफ्तार ही हादसे का मुख्य कारण बनी।
परिवार का घर मातम में डूबा: यकीन नहीं हो रहा
हादसे की खबर फतेहपुर कस्बे और मौलवीगंज में पहुंचते ही सनसनी फैल गई। रस्तोगी परिवार के घर पर लोग दौड़ पड़े, लेकिन वहां ताला लटका मिला। देर रात तक रिश्तेदारों और परिचितों की भीड़ लगी रही। महिलाएं रो-रोकर बेसुध हो गईं। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह प्रदीप परिवार के साथ प्रसन्नचित्त होकर निकले थे।
शाम को मौत की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि इतना सुखी परिवार इतने भयानक हादसे का शिकार कैसे हो गया। फतेहपुर और मौलवीगंज में देर रात तक मातम का सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद हो गईं और घर के बाहर शोकाकुल लोग जमा हो गए।
The post बाराबंकी: गंगा स्नान से लौटते वक्त ट्रक की टक्कर से आठ की दर्दनाक मौत, सुबह हंसी-खुशी निकला परिवार शाम को मातम में डूबा appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

