उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के बरबर चौकी क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। थाना पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत गलरई के समीप सेमरा जानीपुर मोड़ पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन तीनों युवकों को बचाया नहीं जा सका।
हादसा रविवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब दो बाइकें आमने-सामने तेज रफ्तार से भिड़ गईं। पहली बाइक पर सवार जितेंद्र (22 वर्ष), पुत्र राजाराम निवासी शाहपुर जागीर और विजय उर्फ छोटे (35 वर्ष), पुत्र शिवचरन निवासी शाहपुर जागीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार रोहित (32 वर्ष), पुत्र ओमकार सिंह की भी टक्कर के दौरान ही सांसें थम गईं। हादसे में दूसरी बाइक पर ही सवार रितिक (उम्र अज्ञात), पुत्र हरमन सिंह निवासी सेमरा जानीपुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और पीआरवी 112 की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ले जाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद जितेंद्र, विजय और रोहित को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत वाले रितिक को बेहतर इलाज के लिए शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन अस्पताल पहुंचे और शवों को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
The post लखीमपुर खीरी में भयानक सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

