Home जौनपुर Jaunpur News शाहगंज में बिजली विभाग का सघन चेकिंग अभियान, 18 बकायेदारों...

Jaunpur News शाहगंज में बिजली विभाग का सघन चेकिंग अभियान, 18 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए

0

 

रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, जौनपुर

जौनपुर। शाहगंज विद्युत विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों और अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जारी है। बुधवार को हुई कार्रवाई से नगर और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।

विद्युत उपखंड शाहगंज के जेई रामप्रकाश गुप्ता और राजकुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीमों ने नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान 10 हजार से 50 हजार रुपये तक के बकायेदारों के कुल 18 बिजली कनेक्शन काटे गए।

चेकिंग के दौरान मौके पर ही कुल 65 हजार रुपये बकाया बिल जमा कराया गया।

अभियान की भनक लगते ही कई बकायेदारों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागने में ही भलाई समझी और एक-दूसरे से कार्रवाई की जानकारी लेने लगे।

विद्युत विभाग ने बताया कि यह अभियान बिजली चोरी और बकाया वसूली के लिए लगातार जारी रहेगा, ताकि उपभोक्ताओं में अनुशासन और जवाबदेही बनी रहे।

Previous articleJaunpur News अप्रशिक्षित चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा