Home आवाज़ न्यूज़ यूपी में चक्रवात मोंथा का कहर: दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भारी बारिश, सोनभद्र...

यूपी में चक्रवात मोंथा का कहर: दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भारी बारिश, सोनभद्र में 65 मिमी; आज प्रयागराज-वाराणसी में मूसलाधार बरसात

0

चक्रवात मोंथा के असर से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वांचल इलाकों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने 29 से 31 अक्टूबर तक प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। बेमौसम बारिश से धान की कटी और खड़ी फसल को नुकसान का खतरा बढ़ गया है, किसानों की चिंता गहरा गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह मोंथा गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यूपी में सबसे ज्यादा असर दक्षिणी और बिहार से सटे पूर्वांचल जिलों पर पड़ेगा। यहां तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश होगी। चक्रवात गुजरने के बाद 1 नवंबर से दिन के तापमान में फिर बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।

मंगलवार की बारिश

सोनभद्र में सर्वाधिक 65 मिमी, झांसी में 51 मिमी, उरई में 48.2 मिमी बारिश दर्ज। बुंदेलखंड के विभिन्न इलाकों में भी अच्छी वर्षा हुई।

किसानों की मुश्किलें

अचानक मौसम बदलाव और बूंदाबांदी से धान की फसल या तो खेतों में कटकर पड़ी है या कटाई का इंतजार कर रही है। बारिश से फसल भीगने और सड़ने का डर। किसानों को भारी नुकसान की आशंका

The post यूपी में चक्रवात मोंथा का कहर: दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भारी बारिश, सोनभद्र में 65 मिमी; आज प्रयागराज-वाराणसी में मूसलाधार बरसात appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleट्रंप ने फिर दोहराया दावा: मैंने रोका था भारत-पाक युद्ध, पीएम मोदी को कहा ये
Next articleचक्रवात मोंथा आंध्र में कमजोर, तबाही का रास्ता छोड़ा: 1 मौत, भारी तबाही; उड़ानें-ट्रेनें रद्द, नाइट कर्फ्यू