मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 7 बजे बेखौफ बदमाशों ने छठ पूजा का सामान लेकर घर लौट रहे 45 वर्षीय राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह को बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी। राजेश पिरुआ गांव के निवासी थे। बाइक सवार हमलावरों ने पीछे से गोली चलाई, जिससे सिर और छाती में लगी। लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरे राजेश को स्थानीय लोगों ने सड़क हादसा समझकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गोली लगने की पुष्टि की और मृत घोषित कर दिया। घटना लखनुआड़ीह गांव के पास हुई।
परिजनों का बयान और घटना का विवरण
परिजनों के अनुसार, राजेश कांझा बाजार से छठ पूजा का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मारी। हमलावर कट्टा लहराते भाग निकले। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कार्रवाई
सूचना पर रानीपुर एसओ सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात 10 बजे एसपी इलामारन जी. खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी ने कहा, “दो टीमें गठित की गई हैं। बिंदुओं पर जांच चल रही है। हमलावरों की पहचान के लिए संभावित जगहों पर पूछताछ की जा रही है। जल्द खुलासा होगा।” सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
परिजनों ने पुरानी रंजिश का शक जताया, लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं दी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
The post मऊ में छठ सामान लेकर घर लौट रहे राजेश सिंह को बदमाशों ने बीच बाजार मारी गोली, मौत appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

