Home आवाज़ न्यूज़ प्रयागराज रोडवेज चालक हत्याकांड: धूमनगंज कोतवाल निलंबित, 7 आरोपियों पर 25-25 हजार...

प्रयागराज रोडवेज चालक हत्याकांड: धूमनगंज कोतवाल निलंबित, 7 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

0

प्रयागराज: रोडवेज चालक रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने लापरवाही के आरोप में धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय को तत्काल निलंबित कर दिया। इससे पहले ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार चौबे को भी निलंबन का सामना करना पड़ा। साथ ही, हत्याकांड के सात नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। धूमनगंज थाने की कमान पूर्व प्रभारी राजेश उपाध्याय को सौंप दी गई है।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:15 बजे धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास घटी। नीमसराय गांव निवासी रावेंद्र रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर थे। वे बस में तेल भरवाने पंप पर पहुंचे थे। मृतक के भाई नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी ने बताया कि हसनैन अहमद, उसके सगे भाई नुरैन अहमद, अली अहमद, कामरान, इरफान, हुसैन और कैफ समेत अन्य युवकों ने घात लगाकर उन्हें घेर लिया। गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद हमलावरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। “इसे मार डालो” के नारे लगाते हुए उन्होंने रावेंद्र पर पत्थरों की बौछार कर दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हमलावर फरार हो गए।

हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत किया। नरेंद्र ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि समय पर कदम उठाया जाता, तो भाई की जान बच सकती थी। पुलिस ने हत्या, दंगा, अपराध करने के इरादे से गुप्त रूप से साजिश रचना और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 43 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो हमलावर ईंट-पत्थर लेकर रावेंद्र पर टूट पड़े। पहले एक पत्थर गर्दन पर लगा, जिससे वे भागने लगे। पीछे से दूसरा पत्थर सिर पर मारा गया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े और फिर नहीं उठ सके। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। पुलिस कमिश्नर ने निलंबन के बाद इनामी राशि घोषित कर हमलावरों को जल्द पकड़ने का संकल्प जताया है। जांच जारी है।

The post प्रयागराज रोडवेज चालक हत्याकांड: धूमनगंज कोतवाल निलंबित, 7 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम, सीसीटीवी में कैद हुई घटना appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज पर किया कब्जा, 2-0 की अजेय बढ़त
Next articleबिजनौर पुलिस की बदसलूकी: महिलाओं के बाल खींचने का वीडियो वायरल, गंज चौकी इंचार्ज दरोगा संजय त्यागी लाइन हाजिर