Home आवाज़ न्यूज़ हरदोई हत्याकांड: अवैध संबंधों के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, दो...

हरदोई हत्याकांड: अवैध संबंधों के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

0

हरदोई: जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां लवकुश और देशराज नामक दो व्यक्तियों ने मिलीभगत से परशुराम नामक युवक की क्रूरता से हत्या कर दी। घटना के पीछे मृतक परशुराम का लवकुश की पत्नी के साथ अवैध संबंध होना बताया जा रहा है। यह वारदात पूरी तरह पूर्व नियोजित थी, जिसमें आरोपियों ने साजिश रचकर इसे अंजाम दिया।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि अवैध संबंधों की आग में जलते हुए उन्होंने परशुराम को निशाना बनाया। हत्या ईंट से सिर पर वार करके की गई, जो घटनास्थल पर बरामद हुई। यह भयावह घटना बेनीगंज क्षेत्र के पुरवा बाजीराव के निकट अतरौली थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव से जुड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट (आला कत्ल), दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है, जो मामले के प्रमुख साक्ष्य के रूप में काम आएंगे। पुलिस ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो गया कि लवकुश को अपनी पत्नी के साथ परशुराम के संबंधों का पता चलने पर गुस्से में आकर उसने देशराज के साथ मिलकर यह कदम उठाया। दोनों ने पहले योजना बनाई और फिर मौका पाकर युवक पर हमला बोल दिया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। मामले की गहन जांच जारी है, और हत्या के सभी कारणों का पूरा खुलासा किया जाएगा।

The post हरदोई हत्याकांड: अवैध संबंधों के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleमेरठ “सड़क पर तालिबान” केस में पुलिस का एक्शन, तीन बदमाश गिरफ्तार
Next articleकाबुल में दूतावास का दर्जा, भारत-अफगानिस्तान संबंधों में नया अध्याय; पाकिस्तान के आरोपों पर तालिबान का खंडन