दिल्ली में दिवाली आने से पहले ही प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और हवा से सांस लेना दूभर हो गया है। शनिवार सुबह शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 300 से ऊपर पहुंच गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई 387 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं बवाना में यह 312 रहा।
बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गाजियाबाद के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर शरद जोशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि एक्यूआई में भारी उछाल आया है। यह उन लोगों के लिए खतरनाक है जिन्हें सीओपीडी, अस्थमा या तपेदिक जैसी बीमारियां हैं, क्योंकि इससे श्वास संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं और खांसी, बुखार, सांस फूलना व सीने में दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं। उन्होंने बचाव के लिए सभी को बाहर की गतिविधियों के दौरान एन-95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है।
सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 11 बजे आईजीआई हवाई अड्डा (टी3) में 206, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 272, चांदनी चौक में 261, आईटीओ पर 274 तथा लोधी रोड पर 200 का एक्यूआई दर्ज हुआ। एक्यूआई को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400) और गंभीर (401-500) श्रेणियों में बांटा जाता है।
The post दिल्ली में दिवाली से पूर्व ही हवा ‘बहुत खराब’, एक्यूआई 380 पार… इन मरीजों को N-95 मास्क लगाने की सलाह appeared first on Live Today | Hindi News Channel.