बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से जुट गए हैं। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की राजनीति में कदम रखने की खबर ने जोरदार सुर्खियां बटोर ली हैं। खेसारी की पत्नी चंदा देवी ने हाल ही में आरजेडी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और अब वे आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल हो चुकी हैं।
तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसकी पुष्टि की और बताया कि खेसारी लाल यादव व उनकी पत्नी चंदा यादव ने आरजेडी का दामन थाम लिया है। तेजस्वी ने कहा, “आज खेसारी लाल यादव ने लालू यादव से आशीर्वाद प्राप्त किया है और वे अपनी पत्नी संग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।” इस घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में खेसारी की राजनीतिक शुरुआत को लेकर हलचल मच गई है।
खेसारी लाल यादव ने अपनी राजनीतिक यात्रा पर खुलकर बात की और कहा, “मैं अपने बच्चों को जिस तरह अच्छी शिक्षा व परवरिश दे रहा हूं, वैसी ही बिहार के बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित करना चाहता हूं। हमारे बच्चों को बाहर पलायन करने की नौबत न आए। मुझे बदलाव की सख्त जरूरत नजर आ रही है और मैं इसी बदलाव का हिस्सा बनना चाहता हूं। बेहतर सरकार गढ़ने में योगदान देने के इरादे से मैं आरजेडी से जुड़ा हूं।”
खेसारी व चंदा यादव की आरजेडी में एंट्री से चुनावी समीकरण में नया मोड़ आ सकता है, खासतौर पर भोजपुरी सिनेमा के स्टार पावर के दम पर।
The post बिहार चुनाव 2025: खेसारी लाल यादव और पत्नी चंदा देवी की आरजेडी में धमाकेदार एंट्री, तेजस्वी ने किया ऐलान appeared first on Live Today | Hindi News Channel.