
जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो
केराकत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित तीन निजी अस्पतालों — दुर्गावती पॉली क्लीनिक, रियांश नर्सिंग होम एंड पॉली क्लीनिक और सागर हॉस्पिटल — पर एक साथ छापा मारा। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही तीनों अस्पतालों के संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए।
जांच के दौरान दुर्गावती पॉली क्लीनिक में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। मौके पर मिले दो अप्रशिक्षित कर्मचारी अपनी योग्यता और डिग्री से संबंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। टीम ने उनके नाम-पते दर्ज कर चेतावनी दी।
छापेमारी में दुर्गावती अस्पताल में 9 मरीज, रियांश हॉस्पिटल में 1 मरीज और सागर हॉस्पिटल में भी 1 मरीज भर्ती पाए गए। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन अस्पतालों में बिना मान्यता और बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों के इलाज किए जा रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, बुद्धाय हॉस्पिटल, बुआ हॉस्पिटल और सन राइज हॉस्पिटल सहित कई अन्य निजी संस्थान भी बिना मान्यता और रजिस्टर्ड डॉक्टरों के संचालन में हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे अवैध अस्पताल स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और इन पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह छापेमारी जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई। कार्रवाई के दौरान केराकत के उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, डॉ. आलोक सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने सभी अस्पतालों से संबंधित अभिलेख तलब किए हैं और पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है।