Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर — शटल एक्सप्रेस के लोको पायलट की सफर के...

Jaunpur News जौनपुर — शटल एक्सप्रेस के लोको पायलट की सफर के दौरान मौत, रेल विभाग में शोक

0

 

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर ब्यूरो रिपोर्ट

जौनपुर। वाराणसी से लखनऊ जा रही शटल एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 20401 अप) में सफर कर रहे लोको पायलट अनिल कुमार राव (59 वर्ष) की यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना से रेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार राव पुत्र स्वर्गीय संतलाल राम, निवासी एस-14/27 डी, रंगिया महल, थाना चेतगंज, वाराणसी, मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे। ट्रेन जौनपुर सिटी स्टेशन के करीब पहुंची ही थी कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत लखनऊ कंट्रोलर को सूचना दी गई। इसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव के साथ मौके पर पहुंचे और डायल 108 एंबुलेंस की मदद से लोको पायलट को जिला अस्पताल जौनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उपनिरीक्षक हरिकेश, चौकी प्रभारी जफराबाद द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की गई।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना (Cardiac Arrest) पाया गया है।

रेल विभाग के कर्मचारियों और सहकर्मियों ने दिवंगत लोको पायलट की आत्मा की शांति के लिए गहरा शोक व्यक्त किया है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर — गौराबादशाहपुर में चोरों का आतंक, दो स्थानों से सामान चोरी
Next articleJaunpur News जौनपुर — निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल