Aawaz News 

 जौनपुर। जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक विजय यादव ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये कार्मिको को प्रशिक्षण एवं मतदान दिवस हेतु यात्रा-भत्ता एवं हल्का नाश्ता मद में पारिश्रमिक के रूप मे धनराशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में आनलाइन भेजा गया है किन्तु कतिपय कार्मिकों द्वारा अपरिहार्य कारणों से निर्वाचन ड्यूटी नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में जिन कार्मिको द्वारा निर्वाचन ड्यूटी नहीं की गई हैं, उन कार्मिको के बैंक खाते में भेजी गई पारिश्रमिक की धनराशि निर्वाचन प्राप्ति से सम्बंधित लेखा शीर्षक—0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं-2-चुनाव-800 अन्य प्राप्तियां-2 लोकसभा के लिए स्वतंत्र रूप से होने वाले निर्वाचनों के प्राप्तियां मद में ट्रेजरी चालान द्वारा जमा कर चालान की मूल प्रति सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक कार्यालय में तत्काल जमा करना सुनिश्चित किया जाय, अन्यथा वित्तीय अनियमितता के अन्तर्गत उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित कार्मिक का होगा।

Previous articleJaunpur News पीयू परिसर के पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 3-4 जुलाई को
Next articleJaunpur News सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत: